सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर इस समय हर जगह काफी चर्चा की जा रही है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने जब से अपनी फिल्म का ऐलान किया है दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब एक बार फिर फिल्म मेकर ने अपनी इस फिल्म से जुड़ा नया अपडेट दिया है।
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने बताया है कि उनकी यह फिल्म काफी शानदार होने वाली है स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और वह बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को सूर्यवंशी से बिल्कुल अलग तर्ज पर बनाया गया है और यह लार्जर देन लाइफ फिल्म होने वाली है। इसके पहले रोहित शेट्टी बता चुके हैं कि अपनी इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को अपनी पहली लेडी सिंघम के रूप में प्रेजेंट करने वाले हैं।
इसके पहले आई सिंघम 1 और सिंघम 2 में अजय देवगन (Ajay Devgan) की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। वहीं अब का पादुकोण (Deepika Padukone) भी लेडी कॉप बनकर अपना जलवा बिखेरते नजर आने वाली हैं। रोहित के अनाउंसमेंट के बाद अब दर्शक भी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।