Tunisha Sharma सुसाइड केस के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शीजान ने यह बात स्वीकार कर ली है कि वह एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा था। पुलिस की ओर से इस गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली गई है लेकिन फिलहाल बयान दर्ज नहीं किए गए। फोन से चैट को रिट्रीव करने की लगातार कोशिश की जा रही है जिसे डिलीट किया गया था। पुलिस लगातार मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और सेट पर किए गए शूट का डीवीआर भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तुनिशा और शीजान ने सेट पर शूटिंग के समय शॉट देने के लिए कितने टेक लिए हैं। उनके हाव भाव से चीजें समझने की कोशिश की जा रही है। शीजान के साथ अब उसकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर मां के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार किया जा चुका है और उनके परिवार ने अस्थियां भी एकत्रित कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने सीरियल अली बाबा के सेट पर मेकअप रूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
केस की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक तुनिशा और शीजान 3 महीने तक साथ रहे लेकिन दोनों की नहीं बनी और उम्र का अंतर भी था इसलिए यह दोनों अलग हो गए थे यह बयान एक्टर ने अधिकारियों को दिए हैं। वहीं पुलिस अलग अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है।