दिल्ली में हुए दिल दहला देने वाले श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walker) हत्याकांड में डीएनए रिपोर्ट सामने आ गई है। श्रद्धा के बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि कर दी गई है इसके बाद अब आगे का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके पहले भी जंगल से मिली हड्डियों का मिलान श्रद्धा के पिता के डीएनए से किया गया था जो मैच हुआ था।
पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसके मुताबिक सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंट एंड डायग्नोस्टिक हैदराबाद में जंगल में मिली हड्डियों के नमूने की जांच करने के लिए भेजे गए थे। इसमें हड्डी का एक टुकड़ा और बालों के गुच्छे श्रद्धा के पिता और भाई के सैंपल से मेल खाते हैं जिससे यह साबित हो गया है कि बरामद की गई हड्डी और बाहर श्रद्धा के ही है।
डीएनए और सीएफएसएल की रिपोर्ट इस केस में काफी मददगार साबित होने वाली है। सही साबित किया जा सकेगा कि आफताब ने ही श्रद्धा की हत्या की है। बता दें कि आफताब पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की हत्या करने के बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे और कई दिनों तक उन्हें अलग-अलग जगह पर फेंकता रहा था।