रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी जल्द ही फिल्म फाइटर (Fighter) में एक्शन सीन के साथ दर्शकों का दिल जीतती दिखाई देने वाली है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग पर ध्यान दिया जा रहा है और इसी बीच मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है।
सभी जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म जवान के सेट से कितनी तस्वीरें और वीडियो लीक हो चुकी है। फाइटर के साथ ऐसा ना हो इसी को देखते हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक बड़ा फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक जल्द ही ऋतिक और दीपिका एक साथ फिल्म के इमोशनल सीन की शूटिंग करने वाले हैं और यहां से कुछ भी लीक ना हो सके इसके लिए बहुत कम क्रू मेंबर की मौजूदगी में यह शूटिंग की जाने वाली है। यहां शूटिंग कंप्लीट होने के बाद विदेश में भी 2 गाने और एक्शन सीन की शूटिंग की जाएगी। फिल्म की रिलीज की बात करें तो इसे जनवरी 2024 में दर्शकों के लिए रिलीज किया जाने वाला है।