बीते दिनों ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फैंस ने इसे बहुत पसंद भी किया है लेकिन इस फिल्म में एक बार फिर कहीं ना कहीं नेपोटिज्म की झलक देखने को मिली है। आर्यन जो इंडस्ट्री में चलने वाले नेपोटिज्म के खिलाफ सबसे सशक्त चेहरा बनकर खड़े हुए हैं उन्हीं से इस बारे में डायलॉग बुलवाए जा रहे हैं।
कॉमेडी और एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का शहजादा अवतार लोगों को पसंद तो आ रहा है लेकिन ट्रेलर खत्म होते ही जो दिख रहा है एक बार फिर नेपोटिज्म से ही जुड़ा हुआ है। क्योंकि ट्रेलर के आखिर में डेविड धवन के बेटे रोहित धवन का नाम दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि ये फिल्म भी साउथ फिल्म का रीमेक है जिसे हुबहू नए चेहरे के साथ दर्शकों के सामने परोसा जा रहा है। बहरहाल कार्तिक आर्यन की शक्ल होने से दर्शक इसे पसंद तो कर रहे हैं लेकिन फिल्म की असफलता उसके रिलीज के बाद ही पता चलेगी।