Updated: 26 January, 2022 7:58 am IST
Relation Ship

विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में माधवन को सैफ अली खान ने replace क्यों किया जबकि माधवन 3 ईडियट्स जैसी फिल्म से पहले ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं और हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें अच्छी तरह से पहचानते भी हैं…. इसके बावजूद उनको विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनकी जगह हाल ही में बंटी और बबली 2 से फ्लॉप का टैग लिए हुए सैफ अली खान की झोली में ये फिल्म आ गयी।


ऋतिक रोशन भी इस फ़िल्म का हिस्सा हैं जो हमेशा से अपने पापा के ही हीरो रहे और उनके पापा राकेश रोशन ने भी कभी किसी बाहर के एक्टर को मौका देने के काबिल नहीं समझा, अब एक बार फिर ऋतिक को स्टार बनाने के लिए विक्रम वेधा फिल्म लायी जा रही है। वहीं कई फ्लॉप फिल्में दे चुके सैफ अली खान में अब कौन सा टैलेंट बाकी है जिसके लिए पहले आदित्य चोपड़ा ने उन्हें बन्टी और बबली 2 दे दी और अब विक्रम वेधा भी उनकी झोली में आ गिरी।

बॉलीवुड में इन दिनों साउथ फिल्मों के रीमेक का ट्रेंड बहुत जोरों पर है और उससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि इन रीमेक फिल्मों में Nepo kids को लिया जा रहा है…. अब ये decision फिल्ममेकर्स और प्रोडूसर्स को इन स्टार किड्स की डूबती नैया पार लगाने के लिए करना पड़ रहा है और इस लिए बहुत से टैलेंटेड एक्टर्स को काम नहीं मिल रहा।


अजय देवगन ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज रूद्र और भोला की शूटिंग शुरू की। दोनों ही रीमेक हैं। रूद्र ब्रिटिश सीरीज लूथर का रीमेक है और भोला साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी का रीमेक है। अब इन रीमेक पर कब तक इन स्टार किड्स की नैया बचेगी ये तो वक़्त ही बतायेगा लेकिन बॉलीवुड कभी भी नेपोटिस्म के असर से बाहर नहीं आ सकेगा, ये लगभग तय है। सुहाना खान, नव्या नंदा, शनाया कपूर, ख़ुशी कपूर वो स्टार किड्स हैं जिनकी अभी एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन लांच के पहले ही इनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं वहीँ दूसरी तरफ इनसे कई बेहतर एक्टर और एक्ट्रेसस काम के बिना खाली बैठे हैं।


बॉलीवुड में नेपोटिस्म का मामला कई बार सुर्ख़ियों में रहा है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मसले ने कई सवाल खड़े किये और बहुत हद तक ये लगा कि बॉलीवुड नेपोटिस्म की गिरफ्त से बाहर आ जायेगा लेकिन आज भी वही सिलसिला जारी है और एक बार फिर नेपौकिडस की एक बड़ी भीड़ सिनेमा में पैर रखने जा रही है।
जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क ने ही उनके अंदर के मायूस कलाकार का चेहरा दर्शकों को दिखा दिया था उसके बाद भी उनको एक के बाद एक कई फिल्मीं मिल रही हैं। इससे पहले सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर जैसे कई नाम हैं जिनको एक्टिंग कभी नहीं आयी लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी में कई बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। वहीँ राधिका आप्टे, कीर्ति कुल्हारी, नवाजुद्दीन सिददकी, विक्रांत मेसी आदि कई कलाकार हैं जो अपनी पहली ही फिल्म में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुके हैं लेकिन उनके हिस्से एक आधा कटे फटे रोल वाला प्रोजेक्ट आता है।


बॉलीवुड में बैठा एक बड़ा वर्ग सिर्फ इसी तरफ ध्यान देता है कि कब किस स्टार के बच्चे को लांच पैड दिया जाए और ये एक ऐसी लॉबी है जहाँ कई बेहतरीन कलाकार या तो कभी पहुंच ही नहीं पाते और अगर पहुंच जाएँ तो बहुत जल्दी दम तोड़ देते हैं। जैसे ड्रग माफिया होते हैं वैसे ही नेपो माफिया बॉलीवुड को अपने कब्जे में लिए बैठे हैं। अपने इन्होने अपने आकाओं को खुश करने के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हिटस का रीमेक बनाना शुरू कर दिया है ताकि इन स्टार किड्स की सफलता भी पहले ही तय कर दी जाए और लोग इनपर नेपोटिस्म का इल्जाम ना दें।
नेपोटिस्म के सरदार और बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर करण जौहर ने तो खुलकर ये कहा भी है कि प्रोडूसर अपने कलाकार के साथ एक कम्फर्ट जोन चाहता है और स्टार किड के साथ उसे कम्फर्ट के साथ साथ प्रोटेक्शन भी रहता है कि उसका इन्वेस्टमेंट रिस्क फ्री है लेकिन हम करन से ये भी पूछना चाहते हैं कि जब स्टार किड जाह्नवी कपूर या सोनम कपूर जैसा निकले तो उनकी प्रोटेक्शन शील्ड का क्या होता है ?


कुछ समय पहले जब सलमान खान का कैरियर लगभग ख़त्म हो चुका था तब भी इसी तरह साउथ की हिट फिल्मों के हिंदी रीमेक ने उनके स्टार डम को बचाया था और भाई जान किसी तरह और कुछ साल खींच सके और वो कामयाब भी हुए। यूँ कह सकते हैं कि नेपो किड्स के लिए बॉलीवुड में एक नेट लगा हुआ है और उनको उसी में खेलना है फिर चाहे उनको खेलना आता हो या नहीं, जीत तो उनकी पक्की ही है।

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म