रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ रोका हो गया है। दोनों की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और बधाई हो का सिलसिला लगातार जारी है।
अनंत और राधिका के रोके की जानकारी रिलायंस समूह के डायरेक्टर पीरामल नाथवानी द्वारा दी गई है। उन्होंने दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में अनंत और राधिका का रोका हुआ भगवान श्रीनाथ जी की कृपा आप दोनों पर हमेशा बनी रहे।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के वॉइस चेयरमैन और सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वह समय सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी जब 2018 में उन्हें आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई में देखा गया था। यहां पर उन्होंने ईशा अंबानी के साथ परफॉर्मेंस दी थी। इसके बाद से उन्हें परिवार के हर फंक्शन में देखा जाता है।