कुछ दिनों पहले फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने वाली एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (tunisha Sharma) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर एक्ट्रेस की मां ने कुछ बातें कही है. उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी कैसी है.
वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने बताया कि और सुबह मुझे मेरी बेटी के बारे में नई चीजें सुनने को मिलती है बोल बोल रहा है कि वह प्रेग्नेंट है कोई कह रहा है कि वह ढेर सारी प्रॉपर्टी छोड़ कर गई है. ये सब बातें मुझे दर्द देती है. लेकिन मैं अब अपनी बेटी के बारे में कोई भी नेगेटिव बात नहीं करना चाहती.
वनिता शर्मा ने बताया कि मैं तुनिशा को सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी देना चाहती थी. मैंने तैयारी भी शुरू कर दी थी. वो अपने बर्थडे के लिए हमेशा एक्साइटेड रहती थी. मैं उसके बिना भी उसका बर्थडे सेलिब्रेट करूंगी और उसकी बेस्ट फ्रेंड से केक बनवाकर कट करूंगी. एक्ट्रेस की मां ने ये भी बताया है कि अब तुनिशा नहीं है इसलिए वो यहां से शिफ्ट हो रही हैं और चंडीगढ़ में अपने पिता के साथ रहेंगी.