मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब तक जहां लोग उनके फिटनेस और डांस के कायल थे वहीं अब उनका नया टैलेंट दर्शकों के सामने आया है। एक्ट्रेस को अपने शो में कमाल की स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए देखा जा रहा है जिसका वीडियो सामने आया है।
तलाकशुदा होना आज के जमाने में भी एक महिला के लिए बहुत बड़ी बात होती है। वह कितनी बड़ी क्यों ना हो लेकिन इस शब्द के चलते लोग उसे जज करने लगते हैं। पर एक्ट्रेस का कहना है कि मैं बिजनेस करती हूं एक बेटी हूं एक मां हूं लेकिन मैं लोगों के लिए तलाकशुदा हूं।
आगे मलाइका अरोड़ा मजाक में यह कहती दिखाई दी कि उनके घर के बाहर तलाकशुदा की नेम प्लेट होनी चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं मूव ऑन कर चुकी हूं मेरा एक्स मूव ऑन कर चुका है पता नहीं लोग कब करेंगे। हंसी हंसी में मलाइका ने अपने हेटर्स को कड़ा जवाब दिया है। इसके पहले मलाइका को अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए देखा गया था। उनका ये शो लोगों को पसंद आ रहा है।