बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा इस समय अपने शो मूविंग इन विद मलाइका के जरिए ट्रोल करने वाले लोगों को जमकर जवाब देती हुई दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने अपनी बहन के बारे में कुछ बातें कही हैं।
वीडियो में मलाइका अपनी स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान यह कहती दिखाई दी कि मेरी बहन है जिसके पास पैसे वाला हस्बैंड है और मुझे देखो मैं यहां पर स्टैंड अप कॉमेडी कर रही हूं। एक्ट्रेस की इस बात पर उनकी बहन भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाई।
इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि लोग हमेशा मेरी एज का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि मैं अपने से छोटे लड़के को डेट कर रही हूं। लेकिन हम दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं तो लोगों को क्यों दिक्कत हो रही है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि मेरी एज पर जो भी लोग सवाल खड़े करते हैं वह सभी जलकुकड़े हैं। हम सब मूव ऑन कर चुके हैं पता नहीं लोग कब करेंगे। एक्ट्रेस ने अपने इस एपिसोड के दौरान और भी कई बातें कही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।