बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग यह कह रहे हैं कि मलाइका और अरबाज (Arbaaz) फिर से साथ आ चुके हैं।
तलाक के बाद वैसे तो मलाइका अरोरा और अरबाज खान को कई बार साथ में देखा गया है और हर बार इसकी वजह उनका बेटा अरहान होता है। इस बार भी यह दोनों अपने बेटे के साथ डिनर करते हुए देखे गए। वायरल हुए वीडियो में दोनों एक साथ रेस्टोरेंट में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं।
मलाइका और अरबाज का वीडियो सामने आने के बाद इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा इस रिश्ते को क्या नाम दूं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा यह रिश्ता क्या कहलाता है। इसके अलावा और भी कमेंट किया जा रहे हैं।