बॉलीवुड की फेमस भट्ट फैमिली किसी ना किसी बात की लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों परिवार थोड़ा टेंशन में हैं और उसकी वजह है महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की हेल्थ। जानकारी के मुताबिक उनकी हार्ट सर्जरी की गई है, जिसके बाद उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। एंजियोप्लास्टी होने के बाद अब महेश भट्ट घर पर रिकवर कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले महेश भट्ट ने अपना डेली रूटीन चेकअप करवाया था। जहां पता चला कि उनके हार्ट को सर्जरी करवाने की जरूरत है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और 4 दिन पहले उनकी सर्जरी हुई। महेश भट्ट के बेटे राहुल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पापा की सर्जरी हुई है और उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था लेकिन अब सब कुछ ठीक है और वह घर पर रहकर रिकवर कर रहे हैं।
महेश भट्ट के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। 26 साल की उम्र से उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वो कभी भी नहीं रुके और एक के बाद एक सारांश, अर्थ, नाम, कारतूस, आशिकी, दिल है की मानता नहीं जैसी हिट फिल्में दर्शकों के लिए बनाई। उनकी गिनती इंडस्ट्री के टॉप फिल्म मेकर्स में की जाती है।