खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके (KRK) हमेशा ही अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं क्योंकि उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर एक नया ट्वीट कर दिया है। इस ट्वीट में उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने का जिक्र किया है और राजनीतिक पार्टी और बायकॉट ट्रेंड की बात भी की है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कोई राजनीतिक पार्टी पठान के खिलाफ नहीं बोल रही है। अगर अब फिल्म फ्लॉप होती है तो शाहरुख खान और उनके फैंस के पास कोई भी बहाना नहीं बचने वाला है। पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि शाहरुख खान का फैन क्लब अगर शोज को बुक कर रहा है तो इसमें क्या गलत बात है। उनका अपना फैनडम है और लोग उन पर पैसा खर्च करने के लिए तैयार है जो सबूत है कि आज भी लोग उनके लिए दीवाने हैं।
इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा था कि मेरे सूत्रों के मुताबिक गौरी खान ने अपने दोस्तों के लिए पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई है। जिन लोगों ने फिल्म देख ली है वह चुप है और रिएक्ट नहीं कर रहे हैं इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म उन्हें पसंद नहीं आई है। उनके इस ट्वीट के सामने आने के बाद शाहरुख के फैंस ने उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई थी। वहीं अब नया ट्वीट धमाल मचा रहा है।