केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध चुके हैं और कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच अब यह खबर हर जगह चल रही है कि कपल अपनी शादी के बाद हनीमून पर कहां जाने वाला है। आपको बता दें कि फिलहाल इनका हनीमून पर जाने का कोई प्लान नहीं है और ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों के अपने वर्क कमिटमेंट है जिन्हे उन्हें पहले पूरा करना है उसके बाद यह कहीं जाने के बारे में सोच सकते हैं।
शादी के बंधन में बंध चुके केएल राहुल और अथिया को अपने अपने कामों पर वापस लौटना है अथिया को अपना वेंचर संभालना है और केएल राहुल को अगले टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को ज्वाइन करना है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि अपने कामों से फ्री होने के बाद यह कपल यूरोप ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह यह यूरोप घूमने के लिए जाने वाले हैं यह फिनलैंड में थोड़ा वक्त बिताएंगे उसके बाद फ्रांस और पेरिस की सैर भी करेंगे। हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इन बातों का दावा किया जा रहा है।