सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का हाल ही में बर्थडे था और उनके जन्मदिन के खास मौके पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एक तस्वीर शेयर कर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। इन दिनों वैसे भी दोनों की शादी की चर्चा तेजी से चल रही है।
कियारा आडवाणी ने एक तस्वीर शेयर की है जो किसी जंगल का नजारा है और सनसेट होता दिखाई दे रहा है। कपल ने कैप लगाई हुई है और दोनों एक दूसरे की तरफ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए हैं और इस तस्वीर ने फैंस का दिल खुश कर दिया है। एक्ट्रेस ने तस्वीर कैप्शन में लिखा तुम किसे देख रहे हो बर्थडे बॉय।
पिछले कुछ दिनों से लगातार सिद्धार्थ और कियारा की शादी की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह दोनों राजस्थान में शादी करने वाले हैं। हालांकि, हाल ही में सिद्धार्थ को यह कहते हुए देखा गया था कि मैंने शादी की सारी डेट्स और डिटेल पड़ी है लेकिन हैरानी की बात यह है कि मुझे किसी ने इनवाइट नहीं किया है। अब कपल कब शादी करने वाला है और इनके रिलेशनशिप की चर्चा कितनी सच है यह तो किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा।