एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवराकोंडा (Vijay Deverkonda) लंबे समय से अपने रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। जब भी इनकी कोई तस्वीर सामने आती है यह कहा जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में है। हालांकि, अब तक इनके साथ में ऐसी कोई भी तस्वीर देखने को नहीं मिली है लेकिन फिर भी चर्चाओं का बाजार हमेशा गर्म रहता है।
एक बार फिर इन दोनों के वेकेशन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। रश्मिका मंदाना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसके बैकग्राउंड में समंदर नजर आ रहा है वही विजय ने भी जो तस्वीरें शेयर की है उसमें लोकेशन सेम नजर आ रही है। एक्ट्रेस अपने इस वेकेशन के दौरान लाइव भी आई थी जहां से बैकग्राउंड की आवाजों को सुनकर लोगों का कहना है कि विजय देवरकोंडा उनके साथ मौजूद थे।
इसके पहले भी जब रश्मिका ने अपने वैकेशन की तस्वीरें शेयर की थी उन तस्वीरों को विजय की कुछ दिनों पहले शेयर की गई तस्वीरों से कंपेयर किया गया था। इनमें भी बैकग्राउंड एक जैसा दिखाई दे रहा था जिसके बाद यह कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है लेकिन यह इस बारे में किसी को जानकारी नहीं दे रहे हैं। काफी दिनों से उनके रिश्ते की चर्चा तो हो रही है लेकिन इस बारे में ऑफिशियल कन्फर्मेशन अब तक सामने नहीं आया है।