कुछ समय पहले मैंने आपसे कहा था कि वह दौर आने वाला है जब बॉलीवुड फिल्मों को थियेटर्स भी नसीब नहीं होंगे और आज हम लगभग उसी जगह पर पहुंच चुके हैं। फिल्म जर्सी जिसे केजीएफ के साथ इसी शुक्रवार को रिलीज होना था, अब उसे अगले हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। क्योंकि जर्सी के मेकर्स को पता है कि केजीएफ और बीस्ट, जो कि दोनों साउथ इंडियन फिल्में हैं, के आगे जर्सी को देखने कोई नहीं आएगा। जी हां इस वक्त की बड़ी खबर यही है कि जर्सी की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। यानी एक हफ्ते पीछे हट गई है जर्सी।
हालांकि जर्सी भी साऊथ की ही फिल्म का रीमेक है। क्योंकि उसमें शाहिद कपूर हैं, इसलिए कहने को उसे बॉलीवुड फिल्म कहा जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि बॉलीवुड की फिल्मों को अपनी रिलीज के लिए इंतजार करवा रहा है साउथ। साउथ इंडियन स्टार्स कहते है कि इस समय हम आ रहे हैं थियेटर्स में तो आपको रुकना होगा क्योंकि जब तक हम थियेटर्स में हैं लोग आपको देखने नहीं आएंगे। यही वह बात है जो मैं आपको बहुत समय से समझाता आ रहा हूं कि अगर आप लोग पुख्ता तरीके से अपनी बात रखेंगे तो यह लोग आपकी वजह से हैं। बॉलीवुड आपकी वजह से है, आपके पैसों से चलता है। आपकी मेहनत की कमाई से खड़ा हुआ है बॉलीवुड।
अगर यह ठीक से काम नहीं करता है तो आपको हक है कि बॉलीवुड से कहने का कि तुम रुको, अभी तुम्हारी जरूरत नहीं है, तुम बाद में आना। हमारे पास देखने के लिए अच्छा कंटेंट साउथ से आ रहा है। यह बाजार है जनाब, कंज्यूमर की डिमांड के हिसाब से चलता है, दुकानदार के हिसाब से नहीं चलेगा। बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले यदि नकली माल लेकर आएंगे, अगर नकल करके माल लेकर आएंगे तो फिर उनका माल नहीं खरीदा जाएगा। यह सीधे तौर पर बाजार ने कह दिया है और अब यह बात बॉलीवुड के लोगों को भी समझ आने लगी है कि जब तक असली माल नहीं होगा, नहीं बिकेगा। जनता जागरूक हो चुकी है, जनता के पास अक्ल है और जाहिर है कि जब यह लोग करोडों रुपये लगाकर फिल्म बनाते हैं और जब यह फिल्में बनाते हैं तो मुनाफा भी वसूल करने चाहते हैं, वह भी आपकी जेब से।
यदि आप नकली माल दिखाकर मुनाफा वसूल करना चाहोगे तो फिर कौन आपको इसकी इजाजत देगा। यह एक नया बाजार है, एक नया भारत है, जनता जाग चुकी है और अब सीधे तौर पर कहा जा रहा है कि बॉलीवुड को अब इंतजार करना होगा क्योंकि इस समय सिनेमाघरों पर साउथ का कब्जा हो चुका है। यह वह दौर है जब पहली बार फिल्म इंडस्ट्री यह देख रही है कि साउथ की फिल्में देखने जा रहे लोग अब बॉलीवुड की फिल्मों की तरफ देखते भी नहीं और उन्हें अपनी रिलीज के लिए इंतजार करना होगा। वेट करना होगा कि जब लोग साउथ का सिनेमा न देख रहे हों उनके पास वक्त और फुर्सत हो, तो फिर वह अपने कंटेंट को रिलीज कर सकें।
यह बिल्कुल बदलता हुआ भारत है, बदलता हुआ बाजार है और ऐसा एक्सपीरियंस आज तक बॉलीवुड ने कभी किया नहीं है और इसकी वजह बने हैं आप। यह वह बदलाव है जिसकी बात मैं बहुत पहले से कर रहा था।