बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्दी मां बनने वाले हैं! ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कुछ इसी तरह की खबरें इस वक्त इंटरनेट पर चल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन के बारे में बताया गया है कि कटरीना कैफ वीडियो सामने आने के बाद उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
हाल ही में कटरीना एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी। यहां उन्होंने सिल्वर रंग की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस में उनका लुक काफी कमाल का था। बिना कोई ज्वेलरी पहने उन्होंने अपने कानों में पहने हूप्स से सभी का दिल जीत लिया। वहीं इस ड्रेस में उनका पेट देखकर उनकी प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगा रहे हैं।
एक्ट्रेस का वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने कहा कि यह पंजाबी खाना दिख रहा है या फिर बेबी है। दूसरे यूजर ने कहा प्रेंग्नेट हैं जल्दी बेबी आएगा। एक अन्य यूजर ने कहा प्रेंग्नेंट नजर आ रही है। इसके अलावा और भी कई रिएक्शन इस वीडियो पर देखे जा रहे हैं।
बता दें कि कटरीना और विक्की ने हाल ही में अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी को एंजॉय किया है। ये दोनों सबसे फेमस कपल में शुमार हैं। ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को प्रेगनेंसी की खबर समझे आई है इससे पहले भी इस तरह की चर्चा हो चुकी है।