फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhul Bhulaiyaa 2) की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सुर्खियों में बने हुए है। अब तक की कई हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा भी वह बन चुके हैं और उनके पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट मौजूद है। इनमें से एक प्रोजेक्ट शहजादा को लेकर उन्होंने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने कहा कि मुझे पता था टीजर लोगों को पसंद आएगा और मैं यह भी जानता हूं कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल करने वाली है। एक्टर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि जब मेरी बातें लोग सुनेंगे तो उन्हें लगेगा कि मैं ओवरकॉन्फिडेंट हूं।
कार्तिक आर्यन ने यह बात एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कही है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी फिल्म शहजादा की बात करें तो ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसने कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नजर आएंगी।