कार्तिक आर्यन(Kartik Aryan) इन दिनों इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं। अपनी शानदार फिल्मों की रिलीज के साथ उनके हाथ का ही बेहतरीन प्रोजेक्ट भी लग चुके है। अपने प्रोफेशनल अंदाज़ के चलते वह जितनी सुर्खियां बटोरते हैं उतनी ही बातें उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हो रही है। बताया जा रहा है कि वह रितिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) को डेट कर रहे हैं। अब यह भी कहा जाने लगा है कि यह जल्द ही सगाई करने वाले हैं।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने फ्रांस से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके पहले पश्मीना ने भी यही से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह अपने भाई रितिक रोशन के साथ नजर आ रही थी। दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद अब इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही सगाई करने वाले हैं।
अपने बारे में चल रही बातों पर इन दोनों सितारों ने कभी भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन हर जगह इनके रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है। इससे पहले कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ जोड़ा गया था। यह बताया गया था कि दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था। हालांकि, कभी भी इन्होंने अपने रिश्ते पर बात नहीं की।