बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा ही किसी ने किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से वो अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग को कंप्लीट किया है। इसी के बारे में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी है।
कंगना रनौत ने कुछ तस्वीरें शेयर की है इन तस्वीरों में वह डायरेक्टर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा एक एक्टर के रूप में आज मैंने अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म कर ली है और मैं बहुत खुश हूं। सभी को लग रहा होगा कि यह बहुत आसान रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल विपरीत है।
आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि इस फिल्म के लिए मैंने अपनी एक एक चीज को गिरवी रख दिया। पहले शेड्यूल के दौरान मुझे डेंगू भी हुआ था और मेरे शरीर में ब्लड सेल्स नहीं बन रहे थे इसके बावजूद भी मैंने शूटिंग की। अपनी इस तकलीफ को मैंने शेयर इसलिए नहीं किया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि जो लोग मुझे पसंद करते हैं वह यह जानकर परेशान हो जाए। वहीं उन लोगों को सुख मिले जो मेरा बुरा चाहते हैं।
अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट में एक्ट्रेस ने फैंस को एक सीख देते हुए लिखा कि अगर आप मेहनती होते हैं तो आपको हद से ज्यादा आगे ले जाकर परखा जाता है। लेकिन ऐसे समय में जरूरी है कि आप खुद को रोके रखें और जब तक हो सके खुद को थामे। एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि यह मेरा पुनर्जन्म है और मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। उनकी ये पोस्ट हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है।