इंडियन आइडल 13 में इन दिनों अलग अलग कंटेस्टेंट अपने टैलेंट का जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन कंटेस्टेंट में से एक ने सभी को आवाज और खूबसूरती का दीवाना बना कर रखा हुआ है। बंगाल से आई कंटेस्टेंट बिदिपता चक्रवर्ती की आवाज जितनी सुरीली है वो देखने में भी उतनी ही खूबसूरत हैं। उनको देखकर कई फिल्ममेकर उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दे चुके हैं।
ऐसा ही कुछ हाल ही में आए एपिसोड में देखा गया जब इंडस्ट्री के एक और दिग्गज एक्टर ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी।
जितेंद्र ने बिदिपता को कहा कि आप बहुत खूबसूरत हो, आपको फिल्मों में आने के बारे में सोचना चाहिए आप हीरोइन मटेरियल हो. मैंने बहुत सारे न्यूकमर्स के साथ काम किया है और मेरा तजुर्बा कहता है कि आप जरूर कामयाब हो सकती हो। यहां एकता भी है प्रोडक्शन हाउस भी है तो आपको ट्राय करना चाहिए।
पहली बार नहीं है जब बिदिपता को इस तरह की तारीफ सुनने के लिए मिली है। इससेपहले सुभाष घई और सूरज बड़जात्या जैसे लोग भी उन्हें हीरोइन मटेरियल कहकर बुला चुके हैं। अब एकता कपूर अपने पिता जीतेंद्र से सहमत होकर कंटेस्टेंट को मौका देती हैं या नहीं तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं बिदिपता शो जीते या ना जीते उन्होंने पहले ही पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है।