शाहरुख (Shahrukh Khan) और दीपिका (Deepika) की फिल्म पठान (Pathaan) इस महीने के आखिर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म को लेकर विवादों का दौर लगातार जारी है। अब भी इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। इसी बीच इंडस्ट्री के दिग्गज जावेद अख्तर का इस मामले में ट्वीट सामने आया है।
फिल्म और गाने को लेकर चल रहे विवाद के बारे में जावेद अख्तर का कहना है कि सही और गलत का फैसला हम नहीं कर सकते हैं। इसके लिए एक टीम है जो सब डिसाइड करती है।
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा फिल्म में मौजूद चीजों को जांचने और परखने के लिए सरकार के कुछ लोग और सर्टिफिकेशन बोर्ड मौजूद है और हमें उन पर भरोसा करना चाहिए। वो अच्छे से जानते हैं कि क्या पास करना है और क्या नहीं। फिल्म की बात करें तो ये 25 जनवरी को रिलीज होगी इसमें शाहरुख और दीपिका के साथ जॉन भी नजर आएंगे।