पूजा हेगड़े इस वक्त अपनी फिल्म
सर्कस के चलते सुर्खियों में इसी के साथ वह सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म भाई किसी की जान को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. यह पहली बार है जब सलमान और पूजा स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस बीच इन दोनों कलाकारों को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि सलमान खान और पूजा हेगड़े एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले एक उमैर संधू नामक शख्स ने अपने टि्वटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज, टाउन में एक नया कपल आया है, सुपरस्टार सलमान खान को एक्ट्रेस पूजा हेगडे से प्यार हो गया है. दोनों आजकल साथ में समय बिता रहे हैं और उनके प्रोडक्शन हाउस ने एक्ट्रेस को 2 फिल्मों के लिए साइन भी किया है. सलमान के करीबी सूत्रों की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है.
ये खबर फैलाने वाला वही आदमी है जिसने पहले प्रभास और कृति सेनन के बारे में भी इसी तरह की बातें कही थी. नेटीजंस ने इस बात पर विश्वास नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा कि कौन है वह सूत्र जो आपको भाई के बारे में जानकारी देता है. लोगों ने यह भी कहा कि 2 फिल्म से कनेक्शन है जाहिर सी बात है कि वह साथ में समय बिताएंगे.
कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने सलमान पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूजा हेगड़े उनकी बेटियों की उम्र की है और लोगों ने बॉलीवुड को घिनौना भी कहा है. एक यूजर ने मजाक बनाते हुए यह भी कहा कि क्या सलमान का शेरा से ब्रेकअप हो गया है.