बीते दिनों मुंबई के खार इलाके में एक कोरियन ब्लॉगर के साथ कुछ लड़कों ने छेड़खानी की थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अब भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि हमें इस बारे में फिलहाल कोरियाई दूतावास से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमें यकीन है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा युवती को उचित ध्यान और सुरक्षा प्रदान की जा रही होगी। आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा मामला है जिसमें विदेश मंत्रालय शामिल है तो हम जरूर इसका हिस्सा बनेंगे।
बता दें कि मंगलवार को एक कोरियाई यूट्यूबर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें मुंबई के खार इलाके में कुछ लड़के उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश कर रहे थे। इन लड़कों ने युवती को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की और एक युवक उसे किस करने की कोशिश भी कर रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी 19 और 20 वर्ष के हैं जिन्होंने लड़की के साथ इस करतूत को अंजाम दिया।