कंझावला मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस को कोर्ट की फटकार भी लगी है क्योंकि अब तक मामले के सारे सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा नहीं किए हैं।
सुनवाई में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के दौरान आरोपी एक बार गाड़ी से नीचे उतरे थे और उन्होंने देखा था कि गाड़ी में कुछ फंसा है इसके बाद भी वह गाड़ी चलाते रहे इसका सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि लगभग 6 फुटेज बरामद कर लिए गए हैं जिस पर कोर्ट ने कहा कि एक साथ फुटेज क्यों नहीं लाए जा रहे।
कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए यह कहा कि आप 90 दिनों तक सीसीटीवी करते रहेंगे और जब तक सबूतों से छेड़छाड़ कर दी जाएगी। इस पर पुलिस बस इतना जवाब दे पाए कि उन्हें जांच में सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इस मामले मां जांच का सिलसिला लगातार जारी है। साजिश के एंगल से भी केस को खंगाला जा रहा है।