चर्चित एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) पिछले कुछ महीनों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए इस नए सफर के शुरू होने की जानकारी दी थी और अब हाल ही में उन्होंने इंस्टा स्टोरी से एक वीडियो शेयर किया है जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने पेट के साथ आराम फरमाते नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथ में कॉफी का मग पकड़ा हुआ है। वीडियो में उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा फिलहाल जिंदगी ऐसी है।
एक्ट्रेस को पहली बार इस तरह से अपना बेबी बंप दिखाते हुए देखा जा रहा है और वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बीते साल दिसंबर के महीने में उन्हें आईवीएफ सेंटर के बाहर देखा गया था और उसके बाद कई सारी बातें की जाने लगी थी हालांकि उन्होंने पिछले महीने ही इस बारे में फैंस को जानकारी दी है, लेकिन बच्चे का पिता कौन है यह नहीं बताया गया है।