बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस समय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। तरफ जहां वह अपनी आने वाली फिल्म फाइटर की शूटिंग में बिजी हैं तो दूसरी और उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ उन्हें हमेशा ही देखा जाता है। इस समय हर जगह यह चर्चा की जा रही है कि रितिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ दूसरी शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार है। एक्टर के परिवार के साथ उनकी गर्लफ्रेंड का खास कनेक्शन भी है।
रितिक रोशन और सबा आजाद को अक्सर ही वेकेशन पर जाते हुए या फिर डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और इनके परिवार ने भी इनके रिश्ते को मंजूरी दे दी है। रितिक के बच्चे भी अपने पिता के इस रिलेशनशिप एक्सेप्ट कर चुके हैं।
दोनों से जुड़े कुछ दोस्तों का कहना है कि फिलहाल शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की गई है लेकिन सोच विचार किया जा रहा है और साल के अंत तक कुछ डिसीजन लिया जा सकता है। रितिक और सबा दोनों ही फिलहाल अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरे करने में लगे हुए हैं। इसके बाद वो शादी और लॉन्ग वेकेशन पर जाएंगे।