एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) के बीच अफेयर होने की खबर बीते कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही है। इन दोनों को कई मर्तबा एक साथ देखा गया है लेकिन अब तक इस बारे में कोई भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। अब इस बारे में एक्टर गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने कुछ ऐसी बातें कही है जिसके बाद एक बार फिर फैंस ने दोनों कलाकारों के बीच कुछ कुछ होने के कयास लगाना शुरू कर दिए हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए गुलशन देवैया ने कहा कि मैं और विजय एक दूसरे को बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं यह जानता हूं कि मैं उसे किसी भी बात के लिए चिढ़ा सकता हूं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इन दोनों की रिलेशनशिप की खबरें देखी थी और तस्वीर सामने आने के बाद मैंने उसे लेकर इन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया था। हालांकि, जरूरी नहीं कि जिस बात की मैं उसे छेड़ रहा हूं वह सही हो।
गुलशन ने यह भी कहा कि उन दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात करूं तो इस बारे में मैं कुछ नहीं जानता, क्योंकि मैं उनसे मिला नहीं हूं। लेकिन इनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है और मुझे इसका कुछ ना कुछ मतलब लगता है।