बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में रहने वाला हर कंटेस्टेंट एक न एक दिन कोई न कोई उतार-चढ़ाव का सामना जरूर करता है। शनिवार के दिन अर्चना गौतम (Archana Gautam) के साथ भी यही हुआ और शो पर पहुंचे गेस्ट ने उनके बिहेवियर पर तमाम तरीके के सवाल उठाए। सवालों के बाद अर्चना काफी उदास दिखाई दी जिन्हें साजिद ने समझाया।
साजिद (Sajid) अर्चना को यह कहते हैं कि तू जो करती है वह सही होता है लेकिन तेरा तरीका गलत है। साजिद उन्हें कुछ उदाहरण देकर भी बताते हैं। के अलावा उन्हें कहते हैं कि तू लोगों की सुनती नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने अर्चना को कहा कि गेस्ट के सामने तू खुद बोल रही है कि जब तू यहां आई थी तब तुझे कोई नहीं जानता था लेकिन यहां आने के बाद तेरे फैंस बन गए हैं, तू अपने बारे में यह सब बातें क्यों बोल रही है। साजिद उन्हें कहते हैं कि पॉलीटिशियन के तौर पर तुझे विनम्र स्वभाव का होना चाहिए इस बात पर टीना भी कहती हैं कि स्वीट अर्चना उन्हें अच्छी लगती है। इसके बाद टीना उन्हें गले भी लगाती हैं और अर्चना कहती हैं कि वह उन लोगों की बातें समझते हैं लेकिन यहां पर आते हो कि कुछ हो गया है और वह ऐसा बिहेव कर रही हैं।