पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चमकीला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड तो थे ही लेकिन अब वह उतनी ही ज्यादा निराश भी हो गए। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने से पहले दिलजीत का लुक वायरल हो गया है जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है।
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म चमकीला का लुक शेयर किया है। ये लुक लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और यूजर्स ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया है। व्हाइट हूडी और चेक्स पैंट में दिलजीत का लुक देखकर फैंस का मूड खराब हो चुका है।
उनके फोटो पर तरह तरह के कमेंट आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा नया लुक बिल्कुल भी नहीं जच रहा पाजी। दूसरे यूजर ने कहा कि पुराना लुक ज्यादा अच्छा था। इसके अलावा और भी कई कमेंट दिलजीत की तस्वीर पर देखे जा रहे हैं। उनके इस लुक में कुछ लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने बाल कटवा दिए हैं।
वहीं पोस्टर रिलीज होने से पहले दिलजीत का लुक वायरल होने की वजह से विकास भी निराश हो गए हैं। कुछ तस्वीरों में उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ है जिसकी वजह से वह पहचान नहीं आ रहे हैं। अपनी इन तस्वीरों में दिलजीत प्लेन में ट्रेवल कर रहे हैं और उनका स्वैग देखने लायक है।