बॉलीवुड में आने वाली हर नई फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अक्सर ही रीमेक और सीक्वल को लेकर एक्साइटमेंट लेवल हाई होता है। एक बार फिर अब दर्शकों को कुछ ऐसे ही खुशी मिली है। प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) ने एक साथ खुशी का डबल डोज दर्शकों को दे दिया है।
आनंद पंडित (Anand Pandit) ने ट्वीट करते हुए देसी बॉयज का सीक्वल और ओमकारा का रीमेक लाने की घोषणा कर दी है जिसे सुनने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा देसी बॉयज और ओमकारा का अनाउंसमेंट कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। दोनों ही फिल्में फिलहाल राइटिंग स्टेज पर है आप लोग क्रेजी एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए।
फिल्म प्रोड्यूसर का यह ट्वीट सामने आने के बाद साइंस ने इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि इन दोनों फिल्मों के बारे में जो अनाउंसमेंट किया गया है उसे सुनकर वह काफी ज्यादा एक्साइटेड है। फिल्म में कौन से कलाकार नजर आएंगे फिलहाल इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन फैंस को जल्द ही नया अपडेट मिलने की उम्मीद है।