तुनीषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड मामले में पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रखा हुआ है। रोज इस केस को लेकर कोई ना कोई नई जानकारी सामने आ रही है। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड शीजान (Sheezan) लंबे समय से जेल में बंद है। इसी बीच उनकी बहन फलक नाज (Falak Naaz) जो टीवी एक्ट्रेस भी हैं उनकी तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती किए जाने की जानकारी सामने आई है।
सोशल मीडिया पर फलक की पेट खराब होने की जानकारी लगातार चल रही है। एक्ट्रेस की मां ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। उन्हें अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह आंखें बंद किए हुए बिस्तर पर लेटे हैं और उनके हाथ में बॉटल लगी हुई दिखाई दे रही है।
यह पोस्ट शेयर करते होगे एक्ट्रेस की मां ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि हमारी फैमिली को किस बात की सजा मिल रही है 1 महीने से मेरा बेटा कैदियों की तरह जेल में बंद है मेरी बच्ची हॉस्पिटल में है, छोटा भाई बीमार है। क्या किसी दूसरे बच्चे को मां की तरह प्यार देना गलत है।
बता दें कि तुनीषा ने 24 दिसंबर को अपने सीरियल के सेट पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।