अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां लगातार चर्चा में बनी हुई है। हर थोड़े दिन में फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट सामने आती है। बीते दिनों ही फिल्म में साउथ एक्टर विजय सुकुमारन की एंट्री होने की जानकारी सामने आई थी और बॉलीवुड की एक खूबसूरत हसीना के फिल्म का हिस्सा बन जाने की बात कही जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) को इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कास्ट किया गया है। इसके पहले एक्ट्रेस जवानी जानेमन और फ्रेडी में नजर आ चुकी हैं। बड़े मियां छोटे मियां में अगर वो नजर आती हैं तो बॉलीवुड में ये उनकी तीसरी फिल्म होगी।
इस फिल्म को अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनाया जा रहा है। अलाया फर्नीचरवाला से पहले जान्हवी कपूर और मानुषी छिल्लर का नाम भी फिल्म से जुड़ चुका है। हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को साल 2023 में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किए जाने की बात कही जा रही है। देश के साथ विदेशों में भी इसकी शूटिंग होगी।