बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे गोविंदा (Govinda) के बेटे यशवर्धन जल्द ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं गोविंदा की पत्नी और यशवर्धन की मां सुनीता आहूजा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि वह कोई अच्छी कहानी और प्रोडक्शन हाउस की तलाश कर रहे हैं और जल्दी अपने बेटे को लॉन्च करेंगे।
सुनीता आहूजा ने कहा कि फिलहाल उनका बेटा एक्टिंग सीखने, बॉडी बनाने, डांस सीखने और कुछ अन्य चीजों में व्यस्त है और जल्द ही बड़े पर्दे पर एक्टिंग करता हुआ दिखाई देगा। इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि यशवर्धन आओ ट्विस्ट करें नामक फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं इस फिल्म में उनके साथ गणेश आचार्य की बेटी दिखाई देने वाली है।
जानकारी के मुताबिक गोविंदा और गणेश मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं डायरेक्टर फाइनल कर लिया गया है लेकिन फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। यशवर्धन इसके पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। साजिद नाडियाडवाला के साथ किक 2, डिशूम समेत कुछ फिल्मों को उन्होंने असिस्ट किया है। अब वो अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में है।