दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टेलीविजन इंडस्ट्री की एक चर्चित एक्ट्रेस है जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है उसने उनके प्रेगनेंट होने की खबरें बताई जा रही है, जिन पर अब उनके पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) का रिएक्शन सामने आया है।
एक्ट्रेस के बारे में चल रही खबरों को लेकर विवेक दहिया ने बताया कि मैं नहीं जानता हमारे बारे में इस तरह की बातें कहां से आती है, लेकिन इंटरनेट पर यह सब कुछ देखने को मिलता रहता है फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है। जब भी ऐसा होगा हम खुद फैंस को मैसेज कर इस बात की जानकारी देंगे।
बता दें कि विवेक और दिव्यांका की मुलाकात यह है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी। ये एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और इसके बाद इन्होंने भोपाल में शादी रचा ली थी। इन्हें साथ में 6 साल हो चुके हैं और यह सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ से जुड़ी हर जानकारी फैंस को देते रहते हैं।