एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 20 साल की उम्र में अपनी जिंदगी को जिस तरह से खत्म किया उससे सभी बहुत हैरान हैं. पिछले कुछ समय से टेलीविजन इंडस्ट्री में सुसाइड के लिए लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सितारे लगातार खौफनाक कदम उठाते जा रहे हैं.
तुनिशा शर्मा आत्महत्या के मामले में अब सरकार से एसआईटी जांच की मांग की जा रही है. इस मामले को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता का कहना है कि उन्होंने सेट का दौरा किया है. जहां पर एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है वहां पर लोग डरे हुए हैं कुछ ना कुछ गड़बड़ तो हुई है. सरकार को इस मामले में ध्यान देना चाहिए और एसआईटी का गठन करें ताकि असलियत सामने निकल कर आए. उन्होंने यह भी कहा कि सेट बहुत ज्यादा अंदर है वहां पर आने जाने में लोगों को डर लगता है.
24 दिसंबर को एक्ट्रेस ने आत्महत्या की थी. बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही उनका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था. ब्रेकअप हो जाने की वजह से वह डिप्रेशन में चल रही थी और शायद इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. 20 साल की उम्र में इस तरह से हंसती खेलती लड़की के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. मामले में उनके बॉयफ्रेंड से जान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस भी दर्ज करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को होगा.