राजधानी दिल्ली में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां पर कार सवार लड़के एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले कर गए जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर गिरते हुए लड़की का पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया और उसके बदन पर एक कपड़ा भी नहीं बचा। चश्मदीद का कहना है कि वह सुबह 5 बजे तक पुलिस को इस घटना की जानकारी देने में लगा रहा लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।
चश्मदीद का कहना है कि उसने कार का पीछा किया और जब उसे पीसीआर वैन दिखाई दी तो उसमें मौजूद पुलिसकर्मी नशे में धुत नजर आए। यह भी बताया कि जब तक शव कार में फंसा हुआ था तब तक लड़के कार को इधर-उधर दौड़ते रहे और शव गिरने पर मौके से फरार हो गए।
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना ने एक बार फिर सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। अरे के मुताबिक 23 साल की लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी उसी समय कार सवार 5 लड़के उसे टक्कर मारते हुए निकले। लड़की कार में उलझ गई और यह लोग लगभग 4 किलोमीटर तक उसे घसीटते हुए ले गए जिससे लड़की की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।