इस समय दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का जोर शोर से विरोध किया जा रहा है। फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दिखाए गए कुछ सीन और एक्ट्रेस के कपड़ों को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एयरपोर्ट पर है और पैपराजी से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान फोटोग्राफर ने उन्हें मेसी के साथ फोटो लेने के लिए कहा। बता दें कि एक्ट्रेस फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए कतर जा रही हैं और इसी दौरान वह एयरपोर्ट पर देखी गई।
उनकी इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं गाने में पहने गए उनके कपड़ों को लेकर एक यूजर ने कहा कि इतने कपड़े आपको सूट नहीं करते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि आज इन्होंने बिकनी नहीं पहनी। वहीं एक अन्य यूजर का कहना था कि यह है कौन।
फिल्म पठान (Pathaan) की बात करें तो जॉन अब्राहम, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज की जाने वाली है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में तैयार किया गया है।