इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर्स दलेर मेंहदी (Daler Mehndi) ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए है। बीते कुछ सालों से उनका नाम लगातार विवादों में घिरा रहा। कभी कबूतरबाजी तो कभी अवैध फार्म हाउस मामले के उन पर सवाल उठाए गए। अब इन आरोपों पर उन्होंने खुलकर बात की है।
दलेर मेंहदी ने कहा कि जब मेरा पहला गाना हिट हुआ था तब मां ने मुझे कहा था कि सब रब का किया हुआ है। वहीं जब मेरा बुरा समय आया तब भी यही आवाज आई कि सब रब की मर्जी है। मुझे 18 साल लग गए उस केस से बाहर आने में लेकिन अब मैं बाहर आ चुका हूं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहा हूं।
इस बारे में सिंगर ने कहा कि मेरे बुरे समय में इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। कोई खुलकर सामने नहीं आया क्योंकि फिर बात का बतंगड़ बनाया जाने लगता। लेकिन मैं खुश हूं कि लोगों ने मुझे सपोर्ट किया क्योंकि अब मुझ पर इल्जाम लगाने वालों का मुंह चुप है।