सोमवार को मॉस्को से गोवा आ रही Azur एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया था। मामले की सूचना मिलने के बाद 36 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स को नीचे उतारा गया। इसके बाद जामनगर में बम निरोधक दस्ते सहित अन्य जांच एजेंसियों ने जांच पड़ताल की।
दिल्ली के रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खुफिया एजेंसी की ओर से फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जामनगर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और अफरा-तफरी के माहौल के बीच जांच पड़ताल हुई।
लगभग 6 घंटे तक प्लेन में जांच-पड़ताल चली लेकिन इस दौरान कोई भी ऐसा आपत्तिजनक सामान या बम नहीं मिला। प्लेन सवार 244 यात्रियों को जामनगर एयरपोर्ट भेजा गया जहां उनके सामानों की जांच भी की गई। AZUR एयरलाइंस का कहना है कि उन्हे इस तरह की सूचना मिली थी।