गुजरात में भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है। 156 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद भाजपा ने दो रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। एक रिकॉर्ड 1985 में माधव सिंह सोलंकी की अगुवाई में कांग्रेस ने 149 सीटों का बनाया था और दूसरा रिकॉर्ड पीएम मोदी के सीएम रहते हुए साल 2002 में भाजपा ने 127 सीटों को जीत कर बनाया था। ये दोनों ही रिकॉर्ड टूट चुके हैं।
बीजेपी की इस जीत के बाद अब 12 दिसंबर को गांधीनगर में हेलीपैड मैदान में सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। अपने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ेंगे और ये सच साबित हुआ। जीत के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहोल है।
गुजरात चुनाव में बीजेपी ने जहां 150 से ज्यादा सीटें जीती तो वहीं कांग्रेस इस बार 17 सीटें ही जीत सकी। पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस को 60 सीटों का नुकसान हुआ है। गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।