बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का गेम फिनाले के करीब पहुंच चुका है। शो में कोई ना कोई ट्विस्ट आ रहा है और घर वाले एक दूसरे से लड़ते झगड़ते दिखाई दे रहे हैं. आने वाले एपिसोड में निमृत (Nimrit) की कैप्टेंसी छीनने और नॉमिनेशन को लेकर जमकर बवाल होने वाला है.
आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो भी सामने आया है. जिसमें घर वालों के सामने बिग बॉस ने एक नया ट्विस्ट रख दिया है. बिग बॉस अनाउंस करते हुए कहते हैं कि रूम ऑफ 6 और रूम ऑफ 2 को हमेशा के लिए बंद किया जा रह है. सभी घर वाले आपस में अपने रहने की व्यवस्था को संभाल लें. ये सुनकर घर वाले हैरान हो जाते हैं और जमकर बवाल मच जाता है.
टीना (Tina) और प्रियंका (Priyanka) कहती हैं कि उन्हें रूम ऑफ 2 में रहना है. इस पर शिव और दोनों के बीच बहसबाजी होने लगती है. प्रियंका चिल्ला चिल्लाकर शिव को बहुत सी बाते कहती हैं जिसके बाद शिव रूम ऑफ थ्री के पलंग पर जाकर बैठ जाते है और टीना प्रियंका भी वहीं जम जाते हैं. प्रोमो को देखकर लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में जमकर बवाल होने वाला है.