बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का गेम दिन पर दिन इंट्रेस्टिंग होता दिखाई दे रहा है। जैसे-जैसे फिनाले वीक करीब आ रहा है हर कोई ट्रॉफी पाने की रेस में खुद को साबित करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसी बीच घरवालों को एक अच्छी खबर मिली है और प्राइज मनी की रकम को बढ़ा दिया गया है।
शो की शुरूआत में प्राइज मनी की रकम 50 लाख थी। जिसमें से सुंबुल (Sumbul) ने 25 लाख गवा दिए थे। उसके बाद शालीन (Shalin Bhanot) ने टीना (Tina) के लिए 25 लाख छोड़ दिए थे। इसके बाद सभी को पैसे वापस पाने के लिए नॉमिनेशन का टास्क दिया गया था जिसमें घरवालों ने 20 लाख कमाए थे। वहीं राशन टास्क में घर वाले 1 लाख 80 हजार ही कमा सके।
अब घरवालों के पास कुल 21 लाख 80 हजार रुपए हैं और शो को खत्म होने में 24 दिन का समय बचा है। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंटेस्टेंट इनाम की राशि को वापस पा लेंगे। अब मेकर्स क्या ट्विस्ट लेकर आएंगे ये देखने वाली बात होगी।