इंडस्ट्री की खूबसूरत 20 साल की अदाकारा तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने हाल ही में खुदकुशी का कदम उठाया और इस दुनिया को अलविदा कहा दिया। बताया जा रहा है कि ब्रेकअप के डिप्रेशन में आकर एक्ट्रेस ने ये कदम उठाया है जिसकी वजह से उनके बॉयफ्रेंड से जीशान को अब कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया गया है। एक्ट्रेस की मां ने उन पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
24 दिसंबर को सब कुछ हर दिन की तरह नॉर्मल था और सेट पर शूटिंग चल रही थी। जीशान शूटिंग कर रहे थे और जब अपने मेकअप रूम में वापस लौटे तो अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद गेट खोलकर देखा तो अंदर तुनिशा की लाश फंदे से लटक रही थी।
तुनिशा की मां ने शीजान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी ने एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाया है। उन्होंने कहा कि दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन जीशान के धोखे ने तुनिशा को परेशान कर दिया था। केस को मर्डर एंगल से भी छाना जा रहा है।