शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज हो चुका है और इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और इस गाने की रिलीज ने उनकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। रिलीज के तुरंत बाद ही इस गाने के वीडियो को मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं।
बीते दिन ही शाहरुख खान ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इस गाने के बारे में जानकारी दी थी। दीपिका पादुकोण के डांस मूव और ग्लैमर ने तड़का लगाते हुए इसे शानदार बना दिया है। वहीं शाहरुख खान भी अपनी स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
बढ़े हुए बाल, हल्की दाढ़ी और अपनी डिंपल वाली स्माइल से शाहरुख ने फैंस को दीवाना बना दिया है। इस गाने को शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है और दर्शकों को इसके लिरिक्स, विजुअल, वोकल और इफेक्ट्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।