Bigg Boss 16 धीरे धीरे फिनाले के करीब जा रहा है और हर जगह चर्चा चल रही है कि इस बार शो का विनर कौन होने वाला है। कुछ लोग प्रियंका को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ का सपोर्ट शिव ठाकरे के साथ दिखाई दे रहा है। सीबीज सलमान खान ने क्लियर कर दिया है कि शो की ट्रॉफी किसे मिलने वाली है।
एपिसोड में सलमान खान ने बातों ही बातों में इशारा कर दिया है कि बिग बॉस 16 की विनर प्रियंका चाहर चौधरी होने वाली हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वीकेंड के इस वार में प्रियंका के प्रति सलमान खान का व्यवहार बिल्कुल बदला हुआ नजर आया। हर बार यह देखा जाता है कि सलमान खान अन्य कंटेस्टेंट के साथ प्रियंका को भी जमकर लताड़ लगाते हैं और उन्हें उनकी गलतियों के बारे में बताते हैं।
वीकेंड के वार में यह नजारा बिल्कुल बदला हुआ था और सलमान एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने प्रियंका को हीरोइन मटेरियल कहा और अपनी फिल्मों में लेने की बात भी कही। बीते एपिसोड में प्रियंका को बार-बार शालीन और टीना के बीच में हुई बातों को कुरेद क्रोध का पूछते हुए देखा जा रहा था। जिसके बाद सभी सोच रहे थे कि एक बार फिर सलमान खान उन्हें डांट लगाने वाले हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ बल्कि सलमान ने कहा कि प्रियंका की वजह से तीनों बिग बॉस और कंटेस्टेंट से बात कर पा रही हैं। प्रियंका की इन तारीफों को सुनने के बाद यह कहा जा रहा है कि ट्रॉफी उन्हीं को मिलने वाली है। हालांकि अब शो कौन जीतता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।