भाग्यश्री (Bhagyashree) इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान हिट फिल्में दी हैं। उनकी बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) भी इंडस्ट्री में बेहतर काम करने की कोशिश में लगी हुई हैं। हाल ही में उन्हें यह कहते हुए देखा गया कि भाग्यश्री की बेटी होने का मतलब ये नहीं है कि आपको इंडस्ट्री आसानी से कम मिल सकता है।
एक्ट्रेस ने फिल्म मिथ्या से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि मैं नेपोटिज्म के फेर में नहीं पड़ना चाहती थी इसलिए मैंने बिजनेस और मार्केटिंग की पढ़ाई की ओर उसी सेक्टर में जॉब भी की।
उन्होंने आगे बताया कि समय के आगे किसी की नहीं चलती है। मैं लंदन में थी और नौकरी कर रही थी लेकिन मुझे वहां अच्छा नहीं लग रहा था और मेरे भाई ने मुझे एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को कहा और उसके बाद जैसे मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि हमारी मां ने हम दोनों भाई बहनों को बहुत अच्छे से तैयार किया था और हम जानते हैं कि इंडस्ट्री में सिर्फ भाग्यश्री का बेटा या बेटी होने की वजह से काम नहीं मिल सकता।
फिलहाल एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक तमिल फिल्म नेनु स्टूडेंट सर में नजर आने वाली है. इसके अलावा को अक्सर भाग्यश्री के साथ नजर आती हैं.