सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं पिछले कई दिनों से दोनों की शादी को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही थी लेकिन अब वह दिन आ चुका है जब यह कपल हमेशा के लिए सात फेरों के बंधन में बंध जाएगा। बीते दिन हुई संगीत सेरेमनी की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
जानकारी के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के सारे फंक्शन सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर हो रहे हैं। यहां पर मेहमानों को अपना फोन ले जाने की अनुमति नहीं है इसके बावजूद भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान सभी लोग ट्रेडिशनल वियर में नजर आ रहे हैं और थिरकते हुए दिख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक आज शाम 4:00 बजे कपल सात फेरे लेने वाला है उसके बाद 6:30 बजे के आसपास यह मीडिया से बात करने वाले हैं। शादी को लेकर तमाम तरह की खबरें चल रहे हैं लेकिन इन सबके बीच अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आया है और सामने आई वीडियो में भी कहीं भी अथिया या और केएल राहुल नहीं दिखाई दे रहे हैं।