अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म कुत्ते (Kuttey) हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल भी बिल्कुल इसके नाम की तरह ही हुआ है। दर्शकों को फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया है।
विशाल भारद्वाज को अपनी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अब उनके बेटे यह फिल्म लेकर आए हैं जिसने दर्शकों का बिल्कुल भी मनोरंजन नहीं किया है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि एक नेपो किड को इस तरह से कब तक बढ़ावा दिया जाएगा और फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाया जाएगा।
हर बार देश की जनता के सामने कुछ फेमस सरनेम से रिलेटेड सितारों को ये सोच कर पेश कर दिया जाता है कि जनता भी इन्हें अपने सिर आंखों पर बैठा लेगी। अर्जुन कपूर को कुछ समय पहले यह बोलते हुए देखा गया था कि हमें बॉयकॉट बॉलीवुड के विरोध में बोलना चाहिए था हमें काफी देर हो गई है। लेकिन ये बोलने वाले अर्जुन को पहके ये सोचना चाहिए कि पहले वो बॉलीवुड में अपनी जगह तो बना लें।